हरिभाऊ काले ‘समाजभूषण पुरस्कार’ से सम्मानित
हरिभाऊ काले ‘समाजभूषण पुरस्कार’ से सम्मानित
मांजरी, अक्टूबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
महादेवनगर स्थित नवरंग कला व क्रीड़ा मित्र मंडल की ओर से स्व. कविता रवींद्र गोगवले आदर्श जिला परिषद सदस्य की स्मृति में समाज में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले व्यक्तियों को समाज भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिसमें वरिष्ठ समाजसेवक तथा महाराष्ट्र सरकार का डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर समाज भूषण पुरस्कार प्राप्त करनेवाले वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता हरिभाऊ काले को समाजभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर यहां महाराष्ट्र प्रदेश राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश घुले, सोनल चेतन तुपे, अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य महादेव वाल्हेर, पूर्व सरपंच पंढरीनाथ घुले, पूर्व जिला परिषद सदस्य शिवाजीराव खलसे, उद्यमी आबासाहब शिंगोटे, हड़पसर राकांपा अध्यक्ष डॉ. शंतनु जगदाले, कार्याध्यक्ष अमर तुपे, हड़पसर राकांपा महिला अध्यक्षा वैष्णवी सातव, साधना बैंक की उपाध्यक्षा रोहिणी तुपे, सन्मित्र बैंक के संचालक दिलीप टकले, अजीत घुले, सुधीर घुले, नवरंग कला व क्रीड़ा मित्र मंडल के संस्थापक रवींद्र गोगावले, उत्सव प्रमुख विराज गोगावले आदि गणमान्य उपस्थित थे।
इसके साथ ही डॉ. दादा गुजर नागरी सहकारी पतसंस्था की वार्षिक आमसभा में वरिष्ठ समाजसेवक हरिभाऊ काले को महाराष्ट्र सरकार के डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर समाज भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसे मद्देनजर रखते हुए संस्था के पूर्व अध्यक्ष अनिल गुजर, संस्था के अध्यक्ष भगवान चौधरी, उपाध्यक्ष युवराज शेवाले व संचालक मंडल की ओर से हरिभाऊ काले का विषेश सम्मान किया गया।
Post Comment