चुनाव व्यय निरीक्षक प्रेम प्रकाश मीना व ए. वेंकादेश बाबू ने किया मीडिया कक्ष का दौरा

चुनाव व्यय निरीक्षक प्रेम प्रकाश मीना व ए. वेंकादेश बाबू ने किया मीडिया कक्ष का दौरा

चुनाव व्यय निरीक्षक प्रेम प्रकाश मीना व ए. वेंकादेश बाबू ने किया मीडिया कक्ष का दौरा

चुनाव व्यय निरीक्षक प्रेम प्रकाश मीना व ए. वेंकादेश बाबू ने किया मीडिया कक्ष का दौरा

पुणे, अक्टूबर (जिमाका)
विधानसभा चुनाव व्यय निरीक्षक प्रेम प्रकाश मीना (आईआरएस) एवं ए. वेंकादेश बाबू (आईआरएस) ने जिलाधिकारी कार्यालय में विधानसभा चुनाव के संबंध में स्थापित मीडिया नियंत्रण एवं जनसंपर्क कक्ष का दौरा किया और कार्यों की जानकारी ली। इस अवसर पर चुनाव व्यय निरीक्षक ने मीडिया कक्ष की कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त किया।
चुनाव व्यय निरीक्षक श्री मीना एवं श्री ए. वेंकादेश बाबू ने विभिन्न मीडिया में विज्ञापनों एवं पेड न्यूज के संबंध में कक्ष द्वारा की जा रही कार्रवाई की जानकारी ली।

IMG-20241022-WA0295-300x200 चुनाव व्यय निरीक्षक प्रेम प्रकाश मीना व ए. वेंकादेश बाबू ने किया मीडिया कक्ष का दौरा
जिलाधिकारी तथा जिला चुनाव निर्णय अधिकारी डॉ. सुहास दिवसे ने माध्यम कक्ष के कार्य के संबंध में जानकारी दी। अतिरिक्त जिलाधिकारी एवं चुनाव व्यय समन्वय अधिकारी सोनाप्पा यमगर, उप जिला चुनाव अधिकारी मीनल कलसकर, सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं समाचार पत्र अध्ययन विभाग के सहायक प्रोफेसर योगेश बोराटे उपस्थित थे।

जिला सूचना अधिकारी एवं मीडिया कक्ष समन्वय अधिकारी डॉ. रवीन्द्र ठाकुर, सहायक निदेशक जयंत कर्पे ने मीडिया कक्ष द्वारा तैयार किये गये विभिन्न रिपोर्टों की जानकारी दी।

मीडिया कक्ष में लगभग 10 टेलीविजन सेटों के माध्यम से समाचार चैनलों में चुनाव प्रचार, विज्ञापन, पेड न्यूज आदि पर नजर रखी जा रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। समाचार पत्रों के विज्ञापनों और पेड न्यूज के लिए दैनिक समाचार पत्रों का भी अध्ययन किया जाता है।

चुनाव निरीक्षक ने चुनाव व्यय नियंत्रण कक्ष का दौरा किया और इसके संचालन के बारे में जानकारी ली। श्री यमगर ने व्यय नियंत्रण कक्ष द्वारा की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी।

Spread the love

Post Comment