दलित पैंथर्स द्वारा महिला उत्पीड़न के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने किया गया सार्वजनिक प्रदर्शन
दलित पैंथर्स द्वारा महिला उत्पीड़न के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने किया गया सार्वजनिक प्रदर्शन
पुणे, अक्टूबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
दलित पैंथर्स द्वारा पुणे जिलाधिकारी कार्यालय के सामने महिलाओं पर होनेवाले अत्याचार, बंडगार्डन पुलिस स्टेशन की सीमा में चल रहे अवैध पब के खिलाफ कार्रवाई करने और एक प्रतिष्ठित कॉलेज में एक युवती के साथ हुए अत्याचार के विरोध में सार्वजनिक प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर दलित पैंथर की ओर से पुणे जिलाधिकारी डॉ. सुहास दिवसे को निवेदन देकर मांग की गई कि युवती के साथ अत्याचार करनेवाले दरिंदे को फांसी की सजा दी जाए।
दलित पैंथर के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव तात्या सोनवणे, महाराष्ट्र प्रदेश विद्यार्थी आघाडी के शुभम सोनवणे, पुणे शहर युवक अध्यक्ष राहुल सोनवणे, महिला आघाडी की रुबीना शेख, शारदा चांदणे, अनिता नाईकनवरे, शुभम सोनवणे, पप्पू धेडे, सिद्धार्थ भोसले, विक्रम शिरसाट, संदेश सावंत के साथ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
Post Comment