कॉमनवेल्थ पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए बहन-भाई का चयन

कॉमनवेल्थ पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए बहन-भाई का चयन

कॉमनवेल्थ पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए बहन-भाई का चयन

कॉमनवेल्थ पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए बहन-भाई का चयन

हड़पसर अक्टूबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
दक्षिण अफ्रीका के सनसिटी में होनेवाली कॉमनवेल्थ पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए हड़पसर के कादंबरी और चिंतामणि राउत इन बहन भाई का चयन हुआ है।

चिंतामणि विशेष लड़कों के 93 किलोग्राम भार वर्ग में महाराष्ट्र का तो कादंबरी लड़कियों के सब जूनियर 69 किलोग्राम भार वर्ग में देश का नेतृत्व कर रही हैं। पावरलिफ्टिंग इंडिया की ओर से इनके नामों की घोषणा कर दी गई है। ये प्रतियोगिताएं 4 से 13 अक्टूबर तक हो रही हैं। उनके इस चयन के कारण खेल के क्षेत्र समेत अन्य क्षेत्रों में भी उनकी सराहना हो रही है। प्रशिक्षक टी. बाकीराज व बालासाहेब राऊत के साथ पावरलिफ्टिंग के राज्य सचिव संजय सरदेसाई, पुणे के रवींद्र यादव व राजहंस मेंदले उन्हें मार्गदर्शन कर रहे हैं।

चिंतामणि जन्मजात विशेष लड़का है और उसने इससे पहले कोलकाता में आयोजित स्पेशल नेशनल पावरलिफ्टिंग, आईपीएफ वॉल्ड स्पेशल ओलंपिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023’ और एशियन सब जूनियर, जूनियर, ओपन और मास्टर्स स्पेशल ओलंपिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीते हैं। स्पेशल ओलंपिक्स की प्रदेश अध्यक्ष मेघा सोमैया, सचिव डॉ. भगवान तलवारे, संचालक जीतेंद्र ढोले, जिला सचिव अशोक नांगरे का विशेष मार्गदर्शन चिंतामणि को मिल रहा है।

कादंबरी इससे पहले पटियाला (पंजाब) में आयोजित सब जूनियर राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में एक स्वर्ण पदक के साथ दो रजत पदक और एक कांस्य पदक जीत चुकी हैं। इसी प्रतियोगिता में उन्हें देश की दूसरी रनर-अप स्ट्रांग वुमन के रूप में भी सम्मानित किया गया है। राज्य और जिलास्तर पर भी उन्होंने स्वर्ण पदक जीते हैं।

Spread the love

Post Comment