ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ फार्मसी में एंटी-रैगिंग, साइबर अपराध, यौन उत्पीड़न के परिणाम एवं समाधान पर किया गया व्याख्यान का आयोजन
ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ फार्मसी में एंटी-रैगिंग, साइबर अपराध, यौन उत्पीड़न के परिणाम एवं समाधान पर किया गया व्याख्यान का आयोजन
कोंढवा, सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
के.जे.इंस्टीट्यूट के ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ फार्मसी में एंटी-रैगिंग, साइबर अपराध, यौन उत्पीड़न व इसके परिणाम एवं समाधान वर्तमान समय के बहुत महत्वपूर्ण विषय है, इसे मद्देनजर रखते हुए फार्मेसी कॉलेज के प्रोफेसर हॅना इमैनुएल और प्रोफेसर मोनिका चव्हाण ने प्राचार्य डॉ. संजय चौधरी के मार्गदर्शन में अतिथि व्याख्यान की योजना और आयोजन किया गया है।
साथ ही उक्त कार्यक्रम के लिए व्याख्याता के रूप में साइबर अपराध विभाग पुणे की सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीमती मयूरी पवार ने सभी छात्रों को बहुत विस्तृत और धारा प्रवाह शब्दों में समुपदेशन किया। व्याख्यान के दौरान विद्यार्थियों को आनेवाली शंकाओं एवं समस्याओं को अत्यंत सुलभ भाषा में दूर किया गया तथा इस क्षेत्र में होनेवाले अपराधों अथवा संबंधित कानूनों के बारे में भी जानकारी दी गयी। मोबाइल और साइबर दुनिया में गोपनीयता और सुरक्षा, साइबर अपराध से बचाव पर जोर देने के साथ चर्चा समाप्त हुई।
इस समय संस्था के संस्थापक श्री कल्याणराव जाधव एवं संकुल निदेशक समीर कल्ला एवं कॉलेज प्राचार्य डॉ. संजय चौधरी ने भी मार्गदर्शन किया।
इस कार्यक्रम के लिए विभागाध्यक्ष प्रो.डॉ. दिलानवाज पठान एवं प्रो. प्राची पवार के साथ ही सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।
Post Comment