राकांपा द्वारा शिक्षक सम्मानित
राकांपा द्वारा शिक्षक सम्मानित
हड़पसर, सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र की ओर से शिक्षक पुरस्कार वितरण राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत दादा पवार व उत्कृष्ट संसदपटू विधायक चेतन तुपे पाटिल के शुभ हाथों प्रदान किए गए।
इस अवसर पर यहां प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश घुले, पूर्व महापौर वैशाली बनकर, महानगरपालिका आयुक्त डॉ. राजेंद्र भोसले, प्रशांत वाघमारे आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर पुरस्कारार्थी मीनाक्षी पवार, अनिल जगताप, वर्षा काले, रावसाहेब पाटिल, संतोष दुर्गाडे व अश्विनी शिंदे को सम्मानित किया गया है। साथ ही चुनाव क्षेत्र में ऐसे पुरस्कार अलग-अलग स्कूलों में जाकर अध्यापकगणों को सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी कार्यक्रम के आयोजक अध्यक्ष डॉ. शंतनु जगदाले, कार्याध्यक्ष अमर तुपे, कार्याध्यक्ष संदिप बधे व शिक्षक सेल अध्यक्ष लालासाहेब खलाटे ने दी।
Post Comment