स्मिता गायकवाड ‘समाज भूषण पुरस्कार’ से सम्मानित

स्मिता गायकवाड ‘समाज भूषण पुरस्कार’ से सम्मानित

स्मिता गायकवाड ‘समाज भूषण पुरस्कार’ से सम्मानित

स्मिता गायकवाड ‘समाज भूषण पुरस्कार’ से सम्मानित

हड़पसर, सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
निलकंठेश्वर मित्र मंडल की ओर से दिया जानेवाला ‘समाज भूषण पुरस्कार’ भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा पुणे शहर की महासचिव व स्मितसेवा फाउंडेशन की अध्यक्षा स्मिता तुषार गायकवाड को पूर्व नगरसेविका रत्नप्रभा जगताप के शुभहाथों हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के विधायक चेतन तुपे, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पुणे शहर अध्यक्ष साईनाथ बाबर, मांजरी के पूर्व सरपंच शिवराज घुले, किशोर आहेरकर, संदीप लोणकर, सुमित घुले की प्रमुख उपस्थिति में प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन निलकंठेश्वर मित्र मंडल के अध्यक्ष संदीप ओव्हल और विश्वस्त शिवाजी बबन कोद्रे द्वारा किया गया था।

Spread the love

Post Comment