संगमवाड़ी में निर्मित उद्यान का नाम ‘संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज’ रखा जाए : संजूभाऊ बनसोड
संगमवाड़ी में निर्मित उद्यान का नाम ‘संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज’ रखा जाए : संजूभाऊ बनसोड
पुणे, सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे महानगरपालिका द्वारा संगमवाड़ी में पार्किंग नंबर एक के सामने बनाए जानेवाले उद्यान का नाम ‘संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज’ के नाम पर रखा जाना चाहिए और इस उद्यान में गुरु रविदास महाराज की एक भव्य प्रतिमा स्थापित की जानी चाहिए। यह मांग रिपब्लिकन चर्मकार महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष संजूभाऊ बनसोड ने अतिरिक्त महानगरपालिका आयुक्त पृथ्वीराज बी.पी. के पास निवेदन देकर की है।
इस अवसर पर यहां रिपब्लिकन चर्मकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नंदकिशोर सोनवणे, गठाई कामगार जिलाध्यक्ष सुनील सराटे, कोषाध्यक्ष सुनील राठी, राज्य सचिव विजय वरछाये, रमेश बडगे, प्रभाकर उतपुरे, इंदुताई पूरभे, सिंधू शिरे, रेखा बसीरे, सविता सालुंखे आदि उपस्थित थे।
Post Comment