पुणे रेलवे स्टेशन पर नागरिक सुरक्षा संगठन, बनारस रेल इंजन कारखाना, वाराणसी द्वारा नागरिक सुरक्षा डेमोस्ट्रेशन का किया गया आयोजन
पुणे रेलवे स्टेशन पर नागरिक सुरक्षा संगठन, बनारस रेल इंजन कारखाना, वाराणसी द्वारा नागरिक सुरक्षा डेमोस्ट्रेशन का किया गया आयोजन
पुणे, सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे रेलवे स्टेशन पर नागरिक सुरक्षा संगठन, बनारस रेल इंजन कारखाना, वाराणसी द्वारा नागरिक सुरक्षा डेमोस्ट्रेशन का आयोजन किया गया। पुणे रेलवे स्टेशन पर नागरिक सुरक्षा संगठन का प्रदर्शन उपलब्ध संसाधनों द्वारा किया गया। जैसा कि विदित है नागरिक सुरक्षा संगठन आपातकाल या युद्ध काल में अपनी सेवाएं निशुल्क प्रस्तुत करता है। इस क्रम में संगठन के दोनों अंगों द्वारा नागरिक सुरक्षा के तमाम उपाय यथा बचाव सेवा अग्निशमन एवं प्राथमिक चिकित्सा के उपाय का प्रदर्शन दोनों दलों द्वारा सम्मिलित रूप से किया गया।
शिबिर के निदेशक श्री वी. के. कुमावत के नेतृत्व में एवं वरिष्ठ निरीक्षण नागरिक सुरक्षा श्री संपूर्णानंद मिश्रा उक्त प्रदर्शन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्टेशन डायरेक्टर, पुणे स्टेशन द्वारा नागरिक सुरक्षा ध्वज आरोहित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सलामी एवं नागरी सुरक्षा उपायों के प्रदर्शन को कार्यक्रम में मुख्य रूप विभिन्न विधियां जैसे ह्यूमन क्रश हेड सीट पीके बाइक बॉल एवं ड्रग आदि मेथड से प्रदर्शन हुआ। बचाव सेवा के सदस्यों द्वारा उंची बिल्डिंग से बचाव कार्य टू पैरेलल, ऊंची बिल्डिंग से बचाव का कार्य किया।
इस कार्यक्रम में श्री उमेश श्रीवास्तव CDI, श्री संतोष कुमार CDI, श्री वी. एस. पांडे CDI, श्री मार्कड मिश्रा Assistant Camp Director, श्री गुरु राजन, सेक्टर वार्डन, श्री संजय मोहन उपाध्याय, श्री प्रवीण राय एवं अन्न नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्य उपस्थित थे।
यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग, मध्य रेल, पुणे मंडल द्वारा जारी की गई है।
Post Comment