मनपा ने ‘पे एंड पार्क’ शुरू किया तो राज्य सरकार व मनपा की निकाली जाएगी शव यात्रा : आम आदमी पार्टी की चेतावनी

0
IMG-20240913-WA0018

मनपा ने ‘पे एंड पार्क’ शुरू किया तो राज्य सरकार व मनपा की निकाली जाएगी शव यात्रा : आम आदमी पार्टी की चेतावनी

पुणे, सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे महानगरपालिका ने राज्य सरकार के पास पे एंड पार्क का प्रस्ताव भेजा है। पुणे शहर की पांच प्रमुख सड़कों पर पार्किंग शुल्क पुणे मनपा प्रशासन ने लगाने की तैयारी की है, जिसमें जंगली महाराज रोड, बालेवाडी हाईस्ट्रीट रोड, विमाननगर रास्ता, फर्ग्यूसन रोड, नॉर्थ मेन रोड इन पांच रास्तों को शामिल किया गया है। नागरिक विभिन्न माध्यमों से सरकार को भारी टैक्स अदा करते हैं। उसके बदले में नागरिकों को विभिन्न सुख-सुविधाएँ प्रदान करना सरकार का काम है। अब पुणे महानगरपालिका का चुनाव हनुमान की पूंछ की तरह दूर से दूर होता जा रहा है। अब फिलहाल नागरिकों पर सरकार का शासन है।

पुणे मनपा ने जो प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है, उसका आम आदमी पार्टी पुणे शहर की ओर से विरोध किया जाएगा। पुणे मनपा प्रशासन से पुणे निवासियों के लिए पार्किंग स्थान आरक्षित करने की उम्मीद है। कई जगहों पर नागरिकों के चलने के लिए फुटपाथ नहीं हैं और उन पर अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। पुणेवासियों के सिर पर पहले से ही टैक्स का भारी बोझ है। यदि मनपा पे एंड पार्क लाती है तो विरोध स्वरूप पुणे मनपा से श्मशान घाट तक राज्य सरकार और मनपा की शवयात्रा निकाली जायेगी। यह चेतावनी आम आदमी पार्टी सामाजिक न्याय विभाग के पुणे शहर अध्यक्ष प्रशांत कांबले ने दी है।

Share this content:

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *