‘महाराष्ट्राची उद्योग भरारी’ कार्यक्रम का गणेश कला क्रीड़ा मंच में रविवार को आयोजन
‘महाराष्ट्राची उद्योग भरारी’ कार्यक्रम का गणेश कला क्रीड़ा मंच में रविवार को आयोजन
पुणे, सितंबर (जिमाका)
उद्योग विभाग की ओर से उद्योग मंत्री उदय सामंत की उपस्थिति में गणेश कला क्रीड़ा मंच में 29 सितंबर 2024 को सुबह 10 बजे ‘महाराष्ट्राची उद्योग भरारी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इस कार्यक्रम में उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, उद्यमी, उद्यमी संघों के प्रतिनिधि, पत्रकार, वकील, शिक्षक और डॉक्टर ऐसे 2,500 से अधिक आमंत्रित लोग उपस्थित रहेंगे।
इस समय राज्य सरकार ने औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए लिये गये निर्णय, क्रियान्वित की गई योजनाएँ, राज्य में नई परियोजनाएँ, विदेशी निवेश, रोजगार का सृजन और इसके माध्यम से औद्योगिक क्षेत्र में आया भारी उछाल, उद्योग विभाग की आगे की प्रगति और राज्य के नागरिकों के लिए सरकार द्वारा घोषित अन्य विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं की भी जानकारी दी गई। यह जानकारी महाराष्ट्र राज्य औद्योगिक निगम के पुणे कार्यालय के उप जिलाधिकारी और क्षेत्रीय अधिकारी सचिन बारवकर ने दी है।
Post Comment