कैराली चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा माता-पिता सम्मानित
कैराली चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा माता-पिता सम्मानित
हड़पसर, सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
बुजुर्ग माताओं और पिताओं को सम्मानित करने की कैराली चैरिटेबल फाउंडेशन की पहल नई पीढ़ी में अच्छे संस्कार निर्माण करने में मदद करेगी। यह विचार प्रा. प्रभा देशमुख ने व्यक्त किये।
कैराली चैरिटेबल फाउंडेशन और गणेश मित्र मंडल द्वारा बुजुर्ग माता-पिता का सम्मान समारोह का आयोजन किया तब वे बोल रही थीं। इस अवसर पर यहां कैराली चैरिटेबल फाउंडेशन के अध्यक्ष एम.वी. परमेश्वरन, अभिनेत्री माधवी मोरे, पूर्व ग्रामपंचायत सदस्य प्रशांत घुले, लायंस क्लब मांजरी विभाग अध्यक्ष डॉ. शेखर पेठकर, समाजसेविका तारा पिसे, आशा बोडके, गणेश मित्र मंडल की अध्यक्षा सरला डहाके, डॉ. चंद्रकांत शेंडकर, दामोदर डहाके आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर 96 वर्षीय कोर्डिकर दादी का विशेष सम्मान किया गया।
प्रास्ताविक कैराली चैरिटेबल फाउंडेशन के अध्यक्ष एम.वी. परमेश्वरन और आभार प्रदर्शन गणेश मित्र मंडल की अध्यक्षा सरला डहाके ने किया।
Post Comment