मूर्तिकार संतोष होडे ने छात्रों को दिया गणपति मूर्ति बनाने का प्रशिक्षण

मूर्तिकार संतोष होडे ने छात्रों को दिया गणपति मूर्ति बनाने का प्रशिक्षण

मूर्तिकार संतोष होडे ने छात्रों को दिया गणपति मूर्ति बनाने का प्रशिक्षण

मूर्तिकार संतोष होडे ने छात्रों को दिया गणपति मूर्ति बनाने का प्रशिक्षण

हड़पसर, सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
महाराष्ट्र आरोग्य मंडल के साने गुरुजी प्राथमिक विद्या मंदिर के छात्रों को गणपति मूर्ति बनाने की कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मूर्तिकार श्री संतोष होडे ने छात्रों को मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर स्कूल के मुख्याध्यापक सुरेश गुजर, पर्यवेक्षक जरांडे मैडम व अध्यापकगण उपस्थित थे।

विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी से शाडू मिट्टी से गणेश प्रतिमा का निर्माण करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया है। पर्यावरण के पूरक गणेशोत्सव मनाकर शाश्वत विकास को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। यह विचार प्रो. विद्या संतोष होडे ने व्यक्त किए।

Spread the love

Post Comment