सोमवार को विभागीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति की त्रैमासिक बैठक

सोमवार को विभागीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति की त्रैमासिक बैठक

सोमवार को विभागीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति की त्रैमासिक बैठक

सोमवार को विभागीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति की त्रैमासिक बैठक

पुणे, सितंबर (जिमाका)
पुणे विभागीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति की त्रैमासिक बैठक सोमवार, 9 सितंबर को सुबह 11.30 बजे विभागीय आयुक्त कार्यालय के नए भवन क्रमांक 1 में आयोजित की गई है। यह जानकारी राजस्व उपायुक्त अण्णासाहेब चव्हाण ने दी है। प्रत्येक तीन माह में एक बार उस माह के दूसरे सोमवार को लोकतंत्र दिवस के बाद भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति की बैठक आयोजित की जाती है। इस बैठक में तीन महीने में मिली शिकायतों और उन पर उठाए गए कदमों की समीक्षा की जाती है।

Spread the love
Previous post

पिसोली-कात्रज-कोंढवा क्षेत्र में नागरिकों को जीवनदान देने के लिए सड़कों के गड्ढे भरे जाएं : रुबीना काझमी और निखिल खंदारे ने की प्रशासन से मांग

Next post

अण्णा भाऊ साठे को भारतरत्न पुरस्कार मिले, इस मांग को लेकर युवाओं के अनशन को युवासेना का समर्थन

Post Comment