ऑल इंडिया उलामा बोर्ड पुणे जिला वक्फ बोर्ड विंग अध्यक्ष अब्दुल अजीज खान व उपाध्यक्ष पद पर अहमद दस्तगीर सैयद नियुक्त
ऑल इंडिया उलामा बोर्ड पुणे जिला वक्फ बोर्ड विंग अध्यक्ष अब्दुल अजीज खान व उपाध्यक्ष पद पर अहमद दस्तगीर सैयद नियुक्त
पुणे, सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
ऑल इंडिया उलामा बोर्ड पुणे जिला वक्फ बोर्ड विंग अध्यक्ष अब्दुल अजीज खान व उपाध्यक्ष पद पर अहमद दस्तगीर सैयद की हाल ही में नियुक्ति की गई है।
ऑल इंडिया उलामा बोर्ड पुणे जिला वक्फ बोर्ड की कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष- मुनीर खान, हमीद शेख, महासचिव- अजरुद्दीन शेख, सचिव- सईद याकूब खान की नियुक्ति की गई है।
उक्त नियुक्तियां मुंबई स्थित मरीन ड्राइव के ऑल इंडिया उलामा बोर्ड के कार्यालय में ऑल इंडिया उलामा बोर्ड के राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी अंजार अन्वर खान के शुभहाथों नियुक्तिपत्र वितरित करके की गई है। इस अवसर पर ऑल इंडिया उलामा बोर्ड के पदाधिकारीगण प्रमुख रुप से उपस्थित थे।
Post Comment