June 19, 2025

आलंदी-पंढरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से अतिक्रमण हटाने की अपील

0
Palakhi Marg

आलंदी-पंढरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से अतिक्रमण हटाने की अपील

पुणे, सितंबर (जिमाका)
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पुणे के अधिकार क्षेत्र में संत ज्ञानेश्वर महाराज पालखी राजमार्ग सं. 965 के तहत दिवेघाट से हड़पसर 6 के पूर्व निर्माण कार्य के तहत सड़क की सफाई, यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम शुरू किया जाएगा और हाईवे के दोनों ओर सर्विस रोड पर अनधिकृत अतिक्रमण हटाया जाए। यह अपील राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने की है।

दिवेघाट से हड़पसर तक के क्षेत्र में यह देखा गया है कि कुछ राजस्वधारकों ने राजमार्ग के किनारे और राजमार्ग की सीमाओं के भीतर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया है। जिला प्रशासन द्वारा उक्त अतिक्रमण हटाने को लेकर बार-बार निर्देश दिये जाने के बाद भी कुछ अतिक्रमणकारियों ने अब तक अतिक्रमण नहीं हटाया है।

यदि उक्त अतिक्रमण 7 दिनों के भीतर नहीं हटाया गया तो भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग नियंत्रण (भूमि एवं यातायात) अधिनियम 2002 के तहत इसे निष्कासित कर दिया जाएगा। इस पर आनेवाला खर्च संबंधित अतिक्रमणधारक से वसूला जाएगा। सभी संबंधित इस बात का ध्यान रखें कि निर्धारित अवधि के बाद अतिक्रमण हटाते समय किसी भी नुकसान या असुविधा के लिए प्राधिकरण जिम्मेदार नहीं होगा। परियोजना निदेशक संजय कदम ने उक्त जानकारी दी है।

Share this content:

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *