सिद्धी वृद्धाश्रम में मनाया गया उद्धव ठाकरे का जन्मदिन

सिद्धी वृद्धाश्रम में मनाया गया उद्धव ठाकरे का जन्मदिन

सिद्धी वृद्धाश्रम में मनाया गया उद्धव ठाकरे का जन्मदिन

हड़पसर, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
शिवसेना (ठाकरे गुट) के पक्ष प्रमुख तथा महाराष्ट्र राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव बालासाहब ठाकरे का जन्मदिन हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के संघटक संजय सपकाल व विभाग प्रमुख दत्ता खवले की ओर से हड़पसर में स्थित सिद्धी वृद्धाश्रम में अन्नदान, फल और जीवनावश्यक सामग्री वितरित करके मनाया गया।

इस अवसर पर यहां शाखा प्रमुख अनिकेत सपकाल, उपशाखा प्रमुख कुणाल वाघ, अनिल हावले, गोटु पटोले, कुणाल सपकाल, अरुण पाटिल, वृद्धाश्रम संचालिका छाया माने, सुनील माने, यशराज माने, अलका वराडे, अलका होलम, विल्मा सोन्स, सुशीला नालबागले, जयश्री जाधव, सुनीता जाधव और शिवसैनिक उपस्थित थे।

Spread the love

Post Comment