पुणे जिले में 15 अगस्त तक राजस्व पखवाड़ा का आयोजन
पुणे, अगस्त (जिमाका)
राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल के निर्देशानुसार इस वर्ष राज्य में राजस्व पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया गया है और इसका शुभारंभ भेगड़े लॉन वडगांव ता. मावल में सुबह 11 बजे किया जाएगा। यह जानकारी निवासी उपजिलाधिकारी ज्योति कदम ने दी है।
इस कार्यक्रम को सांसद श्रीरंग बारणे, विधायक सुनील शेलके, विभागीय आयुक्त डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार, जिलाधिकारी डॉ. सुहास दिवसे, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष पाटिल और अन्य उपस्थित रहेंगे।
जिले में 1 से 15 अगस्त तक राजस्व पखवाड़ा मनाया जाएगा तथा इस अवधि के दौरान राजस्व विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियां संचालित की जायेंगी। साथ ही विभाग की विभिन्न योजनाओं के लाभ, प्रमाणपत्र वितरण और सेवा सुविधाओं की जानकारी भी दी जाएगी। अधिक से अधिक नागरिकों से इस पखवाड़े में सक्रिय रूप से भाग लेने और योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाने की अपील श्रीमती कदम ने की है।
Post Comment