भले ही पुणे में बाढ़ आई हो, लेकिन उपनगरीय सोसाइटियों में पानी नहीं, मनपा जलापूर्ति विभाग का कुप्रबंधन : विजय भाडले

भले ही पुणे में बाढ़ आई हो, लेकिन उपनगरीय सोसाइटियों में पानी नहीं, मनपा जलापूर्ति विभाग का कुप्रबंधन : विजय भाडले

भले ही पुणे में बाढ़ आई हो, लेकिन उपनगरीय सोसाइटियों में पानी नहीं, मनपा जलापूर्ति विभाग का कुप्रबंधन : विजय भाडले

हड़पसर, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे में भारी बारिश के कारण बांधों से बड़े पैमाने पर पानी छोड़ा जा रहा है, लेकिन महानगरपालिका के जलापूर्ति विभाग के कुप्रबंधन के कारण हड़पसर क्षेत्र के नागरिक पिछले कई दिनों से पानी की कमी से जूझ रहे हैं। फरवरी-मार्च माह से बांध में पानी का भंडारण कम होने के कारण पानी की कमी शुरू हो गई है और वर्तमान में बांधों से बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाने के बावजूद सोसाइटियों में पर्याप्त पानी नहीं है।

हड़पसर गाड़ीतल पर स्थित प्रियदर्शन सोसाइटी के निवासी कई दिनों से पानी की कमी से जूझ रहे हैं। मनपा के जलापूर्ति विभाग से कई बार संपर्क करने के बाद भी जलापूर्ति सुचारू नहीं हो पा रही है। सोसाइटी के सदस्यों ने तत्काल बैठक बुलाकर मनपा जलापूर्ति विभाग के सामने विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।

प्रियदर्शन सोसाइटी के चेयरमैन विजय भाडले ने बताया कि जलापूर्ति विभाग से बार-बार संपर्क व अनुवर्ती करने के बाद भी पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। पर्याप्त पानी नहीं होने के कारण सोसाइटियों में रहनेवाले नागरिकों को मनपा के कुप्रबंधन के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या पर नगरसेवक या जनप्रतिनिधि ध्यान देने को तैयार नहीं हैं।

सोसाइटी में कई-कई दिनों तक पानी की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने और पानी आने का समय तय नहीं होने से हर दिन पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। यह जानकारी उपाध्यक्ष साधु बनकर ने दी।

Spread the love
Previous post

विद्यार्थियों के लिए आवश्यक एवं पर्याप्त पुस्तकें उपलब्ध कराकर शैक्षिक पुस्तकालय प्रारंभ किया जाए : चंद्रकांत पाटिल

Next post

हर घर तिरंगा अभियान में चीन के बने झंडे का उपयोग न करें : भारत फ्लैग फाउंडेशन द्वारा अपील

Post Comment