‘एक दौड़ सुरक्षा की’ के अंतर्गत मैराथन प्रतियोगिता संपन्न
पुणे, अगस्त (जिमाका)
जिलाधिकारी डॉ. सुहास दिवसे के मार्गदर्शन और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से ‘एक दौड़ सुरक्षा की’ के अंतर्गत मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय मैदान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमेश चोपड़े और निवासी उपजिलाधिकारी ज्योति कदम के शुभ हाथों प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। पाषाण सर्किल मार्ग से पुलिस अधीक्षक कार्यालय मैदान में प्रतियोगिता का समापन हुआ।
इस प्रतियोगिता का आयोजन आपदा के प्रति नागरिकों को जागरूक करने तथा सुरक्षा नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से किया गया था। इस अवसर पर बाढ़, भूस्खलन, भूकंप, सचेत एवं दामिनी एप, टोल फ्री 112, 1077 के बारे में जन जागरूकता की गई।
इस प्रतियोगिता में पुणे, पिंपरी चिंचवड़ और पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण फायर ब्रिगेड, नागरिक सुरक्षा बल, आपदा मित्र, पुलिस, होम गार्ड बल, जिलाधिकारी कार्यालय के कर्मचारी जैसे 194 प्रतियोगियों ने भाग लिया। भाग लेनेवाले प्रतियोगियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही मैराथन प्रतियोगिता के पुरुष एवं महिला वर्ग के विजेताओं को पदक प्रदान किए गए।
Post Comment