विशेष बच्चों के साथ समाजसेवक हरिभाऊ काले ने मनाया जन्मदिन

विशेष बच्चों के साथ समाजसेवक हरिभाऊ काले ने मनाया जन्मदिन

विशेष बच्चों के साथ समाजसेवक हरिभाऊ काले ने मनाया जन्मदिन

मांजरी, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
महाराष्ट्र सरकार के डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर समाजभूषण पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ समाजसेवक हरिभाऊ काले का जन्मदिन सामाजिक गतिविधियों के साथ मनाया गया॥

मांजरी के छत्रपति शिवाजी महाराज बहुउद्देशीय सेवाभावी संस्था लहुजीराव ढोबले संचलित निवासी मतिमंद विद्यालय में कर्मयोगी संत गाडगेबाबा के स्वच्छता के कार्य की प्रेरणा लेकर विद्यालय को स्वच्छता सामग्री प्रदान की गई। साथ ही विशेष बच्चों के साथ उन्होंने अपना जनकदीन मनाया। सभी विद्यार्थियों को भोजन दिया गया। इससे पहले भी हरिभाऊ काले कई बार विभिन्न तरीकों से स्कूल की मदद कर चुके हैं।

इस अवसर पर यहां विद्यालय की मुख्याध्यापिका वैजयंती कलसकर, संत गाडगेबाबा सामाजिक विकास संस्था के संचालक गोकुल दलवी, विजय बोर्हाडे, अनिकेत काले साथ ही विद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे।
वरिष्ठ समाजसेवक श्री हरिभाऊ काले ने कहा कि समाज को ऐसे छात्रों की मदद करने की पहल करने चाहिए। अपना जन्मदिन विभिन्न जनकल्याणकारी गतिविधियों के साथ मनाया जाए, जिससे हमारे समाज को एक मदद का हाथ मिल सकें।

Spread the love

Post Comment