ऊंड्री ग्रामीणों द्वारा किया गया शिक्षकों का सम्मान
ऊंड्री, जुलाई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
गत शनिवार को महानगरपालिका स्कूल ऊंड्री में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही नव स्थानांतरित म.न.पा. शिक्षकों का स्वागत एवं जिला परिषद शिक्षकों का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शिक्षकों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए ऊंड्री गांव के गणमान्य लोगों द्वारा सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच सुभाष बापू टकले ने की। प्रमुख अतिथि के रूप में जि.प. सदस्या स्वाति टकले, राजेंद्र भिंताडे, राकांपा उपाध्यक्ष जयश्री पुणेकर, राष्ट्रवादी पुणे जिला उपाध्यक्ष वसंत कड, उत्तम फुलावरे, शशिकांत पुणेकर, कुंडलिक पुणेकर, अनिल कानडे व अन्य उपस्थित थे। मुख्य अतिथियों द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
विदाई समारोह के अवसर पर स्थानांतरित हुए प्रा. राजेंद्र कुंभारकर और प्रा.संजय खोपडे ने अपने अनुभव एवं विचार व्यक्त किए।
Post Comment