वारी में गूंजा बेटी बचाओ का नारा : डॉ. गणेश राख
हड़पसर, जुलाई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
कन्या के जन्म का स्वागत करने के लिए वारी बेटी बचाओ जन आंदोलन के जनक डॉ. गणेश राख की अगुवाई में फलटन में निकाली गई। हर साल की तरह इस साल भी आषाढ़ी वारी में गत बुधवार को सुबह 6 बजे निकोप अस्पताल, फलटन जिला सातारा में बेटी बचाओ जन आंदोलन टीम ने भाग लिया व बेटी के जन्म का स्वागत करके उसे आत्मनिर्भर बनाने का संदेश दिया गया।
फलटन के सभी निजी चिकित्सक, पीडीए, आईएमए, पीएमएफ, ब्लड बैंक, लाइन क्लब, सकल जैन समाज, जैन सोशल ग्रुप, संगिनी फोरम, सामाजिक संगठन, विभिन्न क्षेत्रों में काम करनेवाले गणमान्य लोगों ने इस सामाजिक क्रांति अभियान में भाग लेकर बेटी बचाओ जन आंदोलन का संदेश है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद किया गया। इस पहल में निकोप हॉस्पिटल फलटन के डॉ.जे.टी.पोल का विशेष योगदान रहा है।
Post Comment