पुणे रेल मंडल की सांस्कृतिक अकादमी द्वारा संगीतमयी इवेंट “स्वरांजलि” का किया गया आयोजन
पुणे, जुलाई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
मध्य रेल के पुणे मंडल की सांस्कृतिक अकादमी द्वारा रेलवे अधिकारियों, स्टॉफ एवं उनके परिवार के मनोरंजन एवं तनावमुक्ति के लिए, म्यूजिकल थेरेपी हेतु एक संगीतमयी इवेंट “स्वरांजलि” का आयोजन पुणे मंडल के इंद्रायणी हॉल में किया गया। जिसमें टैलेंट हंट में अन्तिम रूप से चयनित प्रतिभागियों के साथ साथ सांस्कृतिक अकादमी के कलाकारों ने भी अपनी अपनी गायन, वादन, नृत्य एवं अभिनय प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती इंदूरानी दुबे जी ने अपने वक्तव्य से सभी प्रतिभागियों एवं स्टाफ का मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन किया। इस कार्यक्रम में मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बी के सिंह , सचिव सांस्कृतिक अकादमी एवं वित्त सलाहकार श्री राहुल पाटिल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह एवं सहायक सचिव सांस्कृतिक अकादमी एवं सहायक कार्मिक अधिकारी श्री जितेंद्र मीणा, तथा WSSO की सदस्यगणों ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम का सफ़ल संचालन एवं आयोजन सांस्कृतिक अकादमी के संयुक्त सचिव श्री विनीश सक्सेना एवं श्रीमती पूर्णिमा जैसवाल एवं उनकी पूरी सांस्कृतिक अकादमी की टीम ने किया।
यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग, मध्य रेलवे, पुणे मंडल द्वारा जारी की गई है।
Post Comment