राकांपा वानवड़ी की ओर से छात्रों को वितरित की गई शिक्षा सामग्री
वानवडी, जुलाई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) वानवड़ी विभाग की ओर से कक्षा 10 वीं और 12 वीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों का अभिनंदन करने के साथ-साथ विद्यार्थियों को स्कूल शिक्षा सामग्री महाराष्ट्र साहित्य परिषद के अध्यक्ष प्रा.मिलिंद जोशी व स्वराज्यरक्षक संभाजी महाराज धारावाहिक की अभिनेत्री प्राजक्ता गायकवाड की प्रमुख उपस्थिति में वितरित की गई तथा सभी के सफल जीवन की कामना की गई।
इस अवसर पर यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) पुणे शहर के अध्यक्ष श्री प्रशांत जगताप, पूर्व नगरसेविका रत्नप्रभा जगताप, श्री संदीप जगताप, शमिका प्रफुल्ल जांभूलकर, सेंड्रा केविन मेन्युअल व अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Post Comment