भोसलेनगर के निवासियों ने बाधक बने पेड़ के तने पर बैठकर प्रशासन का किया ध्यान आकर्षित
हड़पसर, जुलाई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
शिकायत कराने के बावजूद भी उद्यान विभाग विभिन्न कारण बताकर यातायात में बाधक बने पेड़ के तने को हटाने के लिए अलग-अलग कारण बताकर आनाकानी कर रहा था। अंततः भोसलेनगर के निवासियों ने बाधक बने पेड़ के तने पर बैठकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। अगले कुछ ही पलों में महानगरपालिका की यंत्रणा काम पर लग गई और वहां से बाधक बने पेड़ के तनों को हटा दिया।
भोसलेनगर में पंकज एवेन्यू सोसायटी के पास अंदरूनी सड़क पर एक पेड़ का बड़ा तना कई दिनों से पड़ा हुआ था। इससे स्कूल बसों सहित सोसायटी में यातायात बड़ी समस्या निर्माण हो रही थी। नक्षत्र ग्रुप की ओर से इस मामले की सूचना स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत ढमढेरे को दी गयी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को इस बारे में अवगत कराया, लेकिन कभी गाड़ी नहीं तो कभी जेसीबी नहीं, ऐसे कारण बताते हुए बस आनाकानी की जा रही थी।
अंत में हेमंत ढमढेरे, अशोक राऊत, संतोष भोंगले, सुनील फुलपगार, महादेव आबनावे, गीता गुंड, दीपा सातव, आशा सैकर, शैलजा मराठे, जयवंत फड़तरे, अरविंद वाणी, संजय नायडू, सुनील डोइज़ड और अन्य निवासियों ने विरोध प्रदर्शन करके प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया।
Post Comment