हड़पसर में पैंथर सोमनाथ सालवे की ओर से किया गया विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
हड़पसर, जून (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
भगवान गौतम बुद्ध की जयंती के अवसर पर दलित पैंथर ऑफ इंडिया के पश्चिम महाराष्ट्र प्रदेश युवक अध्यक्ष सोमनाथ सालवे-पाटिल की ओर से हड़पसर के मंत्री मार्केट में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था, जिसका उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष यशवंत नडगम के शुभहाथों किया गया।
इस अवसर पर यहां एडवोकेट वाजीद खान, एडवोकेट के.टी.आरु, मशहूर अभिनेता भुंडीस फेम जगदीश चव्हाण, अभिनेत्री तेजश्री मोरे, अभिनेता फिरोज मुंडे, दिग्दर्शक व निर्माता राहुल सोनावणे, अभिनेता महेश व दलित पैंथर्स के नेता व पदाधिकारियों के साथ अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की शोभा व विशेष आकर्षण था, सोलापुर के स्कूली बच्चों की प्रगति लेज़ीम टीम, जिन्होंने अपनी कला प्रस्तुत करके उपस्थित सभी की सराहना ली।
कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन दलित पैंथर ऑफ इंडिया के पश्चिम महाराष्ट्र प्रदेश युवक अध्यक्ष सोमनाथ सालवे-पाटिल के द्वारा किया गया था।
Post Comment