वाठार और पलसी के बीच स्थित रेलवे गेट क्रमांक 47 सड़क यातायात के लिए खुला रहेगा

पुणे, जून (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे रेल मंडल के पुणे-सातारा रेलमार्ग पर रेलवे किमी 122/8-9 पर स्थित रेलवे गेट संख्या 47 दिनांक 03.6.2024, 07.00 बजे से दिनांक 05.6.2024,19.00 बजे तक मरम्मत कार्य के चलते सड़क यातायात के लिए बंद किया जाना था, यह ब्लॉक कुछ तकनीकी कारणों से रद्द किया गया है तथा रेलवे गेट सड़क यातायात हेतु उपलब्ध रहेगा। यात्री एवं सड़क उपयोगकर्ता कृपया नोट कर लें।
यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग, मध्य रेल, पुणे मंडल द्वारा जारी की गई है।
Share this content: