महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना की ओर से न्यू डॉन स्कूल प्रबंधन को डोनेशन संबंधी दिया निवेदन

महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना की ओर से न्यू डॉन स्कूल प्रबंधन को डोनेशन संबंधी दिया निवेदन

महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना की ओर से न्यू डॉन स्कूल प्रबंधन को डोनेशन संबंधी दिया निवेदन

कोंढवा, जून (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
कोंढवा खुर्द परिसर के न्यू डॉन स्कूल में लगातार डोनेशन संबंधी शिकायतों को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना हड़पसर विभाग की ओर से स्कूल प्रबंधन को एक निवेदन दिया गया है और अगर हमें कोई डोनेशन संबंधी शिकायत मिलती है या स्कूल प्रबंधन से सिर्फ पढ़ाई के लिए किसी भी तरह का अतिरिक्त पैसा मांगा गया तो हम उग्र तरीके से विरोध करेंगे। यह चेतावनी भी दी गई है।

इस अवसर पर यहां मनविसे विभाग अध्यक्ष अशोक पवार, विभाग सचिव रोनक बाबर, उपविभाग अध्यक्ष सावरी गायकवाड, रोहित वाघमारे, अनिकेत कापरे, विशाल बावस्कर, विद्यार्थी वॉर्ड संघटक शंभू भोईटे, विकास प्रजापती, आदिल डबीर, वैभव वाघमारे, महाराष्ट्र सैनिक अक्षय भालेराव, अविनाश शास्त्री, करण शेलले, सौरभ नवले, अनम शेख व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Spread the love

Post Comment