सशस्त्र सेना के जवानों के लिए विभागीय आयुक्त कार्यालय में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
पुणे, जून (जिमाका)
विभागीय आयुक्त कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय पुणे और सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज के सहयोग से विभागीय आयुक्त कार्यालय में सशस्त्र बल के जवानों और सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस समय 90 ब्लड बैग एकत्रित किये गये।
विभागीय आयुक्त डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार ने रक्तदान करके शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर यहां उपायुक्त वर्षा लड्डा-उंटवाल, निलीमा धायगुडे, पूनम मेहता, वैशाली इंदानी, उपविभागीय अधिकारी सिद्धार्थ भंडारे, सशस्त्र बल चिकित्सा महाविद्यालय के मेजर अनुराग, गुट विकास अधिकारी भूषण जोशी, सशस्त्र बल चिकित्सा महाविद्यालय ब्लड बैंक के समन्वयक प्रणाल ढेकणे काके, साथ ही विभागीय आयुक्त कार्यालय और जिलाधिकारी कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।
शिविर में विभागीय आयुक्त व जिलाधिकारी कार्यालय के अधिकारी- कर्मचारियों ने रक्तदान किया। इस समय मेजर अनुराग ने आयुक्त डॉ. पुलकुंडवार को प्रमाणपत्र दिया तो आयुक्त डॉ. पुलकुंडवार के शुभहाथों से रक्तदान करनेवाले अधिकारी- कर्मचारियों को प्रमाणपत्र वितरित किये गये।
विभागीय आयुक्त डॉ.पुलकुंडवार के शुभहाथों से वृक्षारोपण
विभागीय आयुक्त डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार के शुभहाथों से विभागीय आयुक्त कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। यहां बायोस्फिअर्स के डॉ. सचिन पुणेकर व अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थितियों को स्वर्ण पिम्पल वृक्ष के बीज वितरित किये गये। डॉ. पुणेकर ने अजान वृक्ष के बारे में जानकारी दी।
Post Comment