June 15, 2025

पुणे के संत जनाबाई लड़कियों का सरकारी छात्रावास व पिछड़ा वर्ग की लड़कियों के लिए सरकारी छात्रावास में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

0
Hadapsar Express Logo

पुणे, जून (जिमाका)
पुणे के संत जनाबाई लड़कियों का सरकारी छात्रावास व पिछड़ा वर्ग की लड़कियों के सरकारी छात्रावास में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है और इच्छुकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इन दोनों छात्रावासों में बाहरी गांवों के लेकिन पुणे क्षेत्र में पढ़नेवाली गरीब अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बीजभाज, अन्य पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग, अनाथ, विकलांग छात्रों की गरीब छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा और छात्राओं को मुफ्त आवास, भोजन, किताबें, स्टेशनरी, निर्वाह भत्ता और शैक्षिक मामलों में वित्तीय सहायता आदि सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
छात्राओं को आवेदन के साथ मार्कशीट, माता-पिता का आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, उनके और पिता के आधार कार्ड की प्रति, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड की फोटोकॉपी, बोनाफाइड प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज जमा करना जरूरी है।
इच्छुक छात्रा व अभिभावक संत जनाबाई लड़कियों का सरकारी छात्रावास व पिछड़ा वर्ग की लड़कियों के लिए सरकारी छात्रावास, पुणे-1 में संपर्क करके आवेदन लेकर परिपूर्ण भरकर दीजिए। यह अपील छात्रावास के गृहपाल एस. शेलार ने की है।

Share this content:

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *