पुणे मंडल के कोल्हापुर रेलवे स्टेशन पर ‘आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी’ की जयंती मनाई गई
पुणे, मई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे मंडल पर राजभाषा हिंदी के प्रति प्रोत्साहित करनेवाला वातावरण तैयार करने और सरकारी कामकाज़ में राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती इन्दू रानी दुबे और अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बृजेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में समय-समय पर विभिन्न हिंदी साहित्यकारों की जयंती मनायी जाती हैं, जिससे कर्मचारियों को अपना कार्यालयीन कार्य हिंदी में करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
इसी के अनुसरण में मंडल के कोल्हापुर स्टेशन पर हिंदी के सुप्रसिद्ध साहित्यकार ‘आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी’ की जयंती मनाई गई। स्टेशन पर स्थित हिंदी पुस्तकालय एवं वाचनालय का नामकरण ‘आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी’ जी के नाम से किया गया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्टेशन प्रबंधक/ कोल्हापुर श्री राजन मेहता ने की। प्रारंभ में उपस्थित कर्मचारियों ने ‘आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी’ जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी जी की प्रासंगिकता उजागर की गई। अपने भाषण में स्टेशन प्रबंधक श्री मेहता ने कहा कि आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी जी हिन्दी साहित्य की अद्वितीय विभूति है, उन्होंने हिंदी भाषा और साहित्य की बहुमुखी सेवा की है तथा उनका साहित्य– सृजन विराट है।
कार्यक्रम का सूत्र-संचालन श्रीमती स्नेहा जामसांडेकर तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री गणेश कुमार ने किया।
यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग, मध्य रेल, पुणे मंडल द्वारा जारी की गई है।
Post Comment