मतदान केंद्रों पर विशेष कार्यकारी दंडाधिकारी नियुक्त
पुणे, मई (जिमाका)
लोकसभा आम चुनाव की मतगणना 4 जून को होगी। यह प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के लिए और कहीं भी कानून व्यवस्था की कोई समस्या निर्माण न हो इस हेतु प्रत्येक मतगणना केंद्र पर विशेष कार्यकारी दंडाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। यह आदेश भी जारी किए गए हैं।
दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 21 के तहत इन विशेष कार्यकारी दंडाधिकारियों की नियुक्ति की गई है, उनके लिए संहिता की धारा 129,133, 143 एवं 144 में अधिकार प्रदान किए गए हैं।
मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र की मतगणना बालेवाड़ी स्टेडियम में होगी, उस स्थान पर पिंपरी चिंचवड़ अपर तहसील कार्यालय के निवासी नायब तहसीलदार प्रवीण ढमाले (9850504588) की नियुक्ति विशेष कार्यकारी दंडाधिकारी के रूप में की गयी है। पुणे और बारामती लोकसभा चुनाव क्षेत्र की मतगणना पुणे के एफसीआई गोडाउन कोरेगांव पार्क में होगी, वहां पुणे के निवासी नायब तहसीलदार शंकर ठुबे (9822652737) को नियुक्त किया गया है।
शिरूर लोकसभा चुनाव क्षेत्र की मतगणना होनेवाले महाराष्ट्र औद्योगिक वखार महामंडल के गोडाउन नंबर-2, ब्लॉक पी-39, एमआईडीसी एरिया रांजणगांव, कारेगांव, ता. शिरूर के तहसील कार्यालय की नायब तहसीलदार स्नेहा गिरी गोसावी (9420013946) को विशेष कार्यकारी दंडाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। यह आदेश अपर जिला दंडाधिकारी तथा नोडल अधिकारी कानून व्यवस्था ज्योति कदम ने जारी किए हैं।
Post Comment