वाठार और पलसी के बीच स्थित रेलवे गेट क्रमांक 47 मरम्मत कार्य के कारण सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा
पुणे, मई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे रेल मंडल के पुणे – सातारा रेलमार्ग पर रेलवे किमी 122/8-9 पर स्थित रेलवे गेट संख्या 47 आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते दिनांक 03.6.2024, 07.00 बजे से दिनांक 05.6.2024,19.00 बजे तक सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा।
इस अवधि के दौरान वाठार- पिंपोडे – दहिगांव – देऊर तथा वाठार- दहिगांव – देऊर एवं वाठार- तलीये-बिचुकले – गुजरवाडी – पलसी मार्ग सड़क यातायात के लिए विकल्प के रूप में उपलब्ध रहेंगे।
यात्री कृपया नोट करें।
यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग, मध्य रेल, पुणे मंडल द्वारा जारी की गई है।
Post Comment