वरिष्ठ समाजसेवक हरिभाऊ काले को किया गया विशेष रूप से सम्मानित

वरिष्ठ समाजसेवक हरिभाऊ काले को किया गया विशेष रूप से सम्मानित

वरिष्ठ समाजसेवक हरिभाऊ काले को किया गया विशेष रूप से सम्मानित

हड़पसर, अप्रैल (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
छत्रपति संभाजीनगर के संत गाडगे महाराज सेवा संस्था की ओर से नि:स्वार्थ भाव से समाज में अहम भूमिका एवं सामाजिक दायित्व निभानेवाले वरिष्ठ समाजसेवक श्री हरिभाऊ काले को हाल ही में महाराष्ट्र शासन का डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर समाजभूषण पुरस्कार से पुरस्कृत करने पर उनका विशेष रूप से सम्मान किया गया है।

इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक राजू इंगले, महाराष्ट्र परीट (धोबी) मंडल के सचिव रामदास शिंदे, उपाध्यक्ष बी.डी. सूर्यवंशी, लॉन्ड्री संघटना प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र बोरुडे, जिला उपाध्यक्ष मधुकर वाघमारे, संत गाडगे महाराज सेवा संस्था के उपाध्यक्ष गोपीनाथ वाघसर, संस्था के पदाधिकारी राजेंद्र तांदले, उज्ज्वल शिंदे, राजू हरबोले, प्रकाश तांदले, बापूराव चौधरी, मनोज वाघ, अनिकेत काले, पूजा वाघ, शुभांगी काले व राजू चौधरी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Spread the love

Post Comment