समाज में शिक्षा की नींव रखनेवाले महात्मा को शत शत नमन : संजय सपकाल
हड़पसर, अप्रैल (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
महात्मा ज्योतिबा फुले ने उस समय महिलाओं को साक्षर बनाने का क्रांतिकारी निर्णय लिया जब देश गुलाम था। महात्मा ज्योतिबा फुले ने समाज को साक्षर बनाने के लिए जीवन भर संघर्ष किया। ऐसे महापुरुष को शत शत नमन। यह विचार शिवसेना (ठाकरे गुट) हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के संघटक संजय बापू सपकाल ने व्यक्त किए।
शिवसेना (ठाकरे गुट) हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के संघटक संजय बापू सपकाल के जन संपर्क कार्यालय में महात्मा ज्योतिबा फुले की 197वीं जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा को पुष्पहार अर्पित करके अभिवादन किया गया, तब वे बोल रहे थे। इस अवसर पर यहां शाखा प्रमुख अजय सकपाल, कुणाल सपकाल, अरुण पाटिल, सुधीर भालेराव, सुरेश भोसले, शरद चव्हाण, सुरेश दोरी, अक्षय पोटे, ऋषिकेष गायकवाड आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Post Comment