85 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग व आवश्यक सेवाओं के 1 हजार 675 मतदाताओं को डाक से मतदान की सुविधा

85 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग व आवश्यक सेवाओं के 1 हजार 675 मतदाताओं को डाक से मतदान की सुविधा

85 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग व आवश्यक सेवाओं के 1 हजार 675 मतदाताओं को डाक से मतदान की सुविधा

पुणे, अप्रैल (जिमाका)
जिले में पहली बार 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग नागरिकों के साथ ही आवश्यक सेवा के अधिकारी कर्मचारियों के लिए डाक से मतदान की सुविधा प्रदान की गई है और जिले के 1 हजार 675 मतदाताओं ने इस सुविधा के लिए आवेदन पत्र भरा है। यह जानकारी जिला चुनाव प्रशासन ने दी है।
जिले के चारों चुनाव क्षेत्रों में मिलाकर 85 वर्ष से अधिक के 1 हजार 397 और 265 दिव्यांग मतदाताओं ने 12 डी का आवेदन पत्र भरा है और वे घर बैठे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। जबकि आवश्यक सेवा के 13 मतदाताओं ने 12 डी नमूना फॉर्म भरकर सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी के कार्यालय में डाक मतदान सुविधा केंद्र (पीवीसी) में जाकर डाक से मतदान करने की इच्छा व्यक्त की है।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार डाक से मतदान चाहनेवाले 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन नागरिकों के घर जाकर मतदान केंद्र स्तर के अधिकारियों द्वारा 12 डी आवेदन पत्र भरा गया था। साथ ही अधिसूचित आवश्यक सेवा में 12 डी आवेदन पत्र भरनेवाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी यह सुविधा प्रदान की जाएगी।

संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के दिन वरिष्ठ नागरिकों और विकलांग नागरिकों के घर प्रत्यक्ष जाकर मतपत्रों पर मतदान पंजीकरण करके लिया जाएगा। अधिसूचित आवश्यक सेवा के 12डी आवेदन पत्र जिन अधिकारियों और कर्मचारियों ने भरे हैं, वे उस निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्धारित तिथियों पर सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी के कार्यालय में डाक मतदान सुविधा केंद्र (पीवीसी) में जाकर डाक द्वारा मतदान कर सकते हैं।

पुणे में 85 से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं के सर्वाधिक आवेदन
पुणे लोकसभा चुनाव क्षेत्र में सबसे अधिक 85 वर्ष से अधिक उम्र के 463 वरिष्ठ मतदाताओं ने डाक से मतदान के लिए आवेदन भरे हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में 42 दिव्यांग मतदाताओं, बारामती लोकसभा चुनाव क्षेत्र में 290 वरिष्ठ मतदाताओं तो 91 दिव्यांग मतदाताओं ने 12 डी आवेदन भरे हैं। शिरूर में 381 वरिष्ठ मतदाता, 87 दिव्यांग मतदाता और आवश्यक सेवाओं के 10 मतदाताओं ने 12 डी आवेदन भरे हैं। मावल क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु के 263 वरिष्ठ मतदाता, 45 विकलांग तो आवश्यक सेवा के 3 मतदाताओं ने डाक से मतदान के लिए आवेदन भरकर दिए हैं। यह जानकारी जिला चुनाव कार्यालय द्वारा दी गई है।

Spread the love
Previous post

राष्ट्रीय स्कूल रग्बी खेल प्रतियोगिता में महाराष्ट्र लड़कों की टीम उपविजेता और लड़कियों की टीम ने कांस्य पदक जीता

Next post

तरंगवाडी के अनुसूचित जाति व नवबौद्ध बच्चों से सरकारी आवासीय विद्यालय में प्रवेश लेने हेतु अपील

Post Comment