मरम्मत कार्य के चलते कामशेत-तलेगांव के बीच स्थित रेल फाटक बंद रहेगा
पुणे, अप्रैल (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे – लोनावला रेलमार्ग पर कामशेत- तलेगांव स्टेशनों के बीच रेलवे किमी 148/5-6 पर स्थित रेलवे फाटक सं.45 पर रखरखाव का कार्य किया जायेगा इस कारण यह रेल फाटक शनिवार दिनांक 06.4.2024 को 08.00 बजे से रविवार दिनांक 07.4.2024 को 18.00 बजे तक सडक यातायात के लिए बंद रहेगा। इस अवधि में रेलवे किमी 151/4 -5 पर स्थित रेल फाटक संख्या 47 ( जांभूल गेट) सड़क यातायात के लिए विकल्प के तौर पर उपलब्ध रहेगा।
यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग, मध्य रेल, पुणे मंडल द्वारा जारी की गई है।
Post Comment