तीरंदाजी विश्व कप : ज्योति सुरेखा वेनम, अदिति गोपीचंद स्वामी और प्रणीत कौर ने इटली को हराकर जीता स्वर्ण पदक
शंघाई में चल रहे तीरंदाजी विश्व कप में भारत की ज्योति सुरेखा वेनम, अदिति गोपीचंद स्वामी और प्रणीत कौर ने महिलाओं के फाइनल मुकाबले में इटली को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। भारतीय महिला टीम ने मात्र चार अंक खोकर छठी वरीयता प्राप्त इटली को हरा दिया।
ज्योति सुरेखा वेनम और अभिषेक वर्मा की जोड़ी ने मिक्स्ड टीम गोल्ड फाइनल में एस्टोनिया को हराकर तीसरा स्वर्ण पदक जीता।अभिषेक वर्मा, प्रियांश और प्रथमेश फुगे की पुरूषों की टीम ने नीदरलैंड को फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक जीता। आज ही सेमीफाइनल में पुरुष वर्ग में प्रियांश और महिला वर्ग में वेनम का व्यक्तिगत मुकाबला होगा।
Post Comment