पुणे से दानापुर के लिए अतिरिक्त ग्रीष्मकालीन विशेष गाडी (2 ट्रीप)
पुणे, अप्रैल (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए ग्रीष्मकालीन अतिरिक्त विशेष गाडी चलाने का निर्णय लिया है।
विवरण निम्नानुसार हैं :-
पुणे-दानापुर-पुणे (2 ट्रीप)
गाड़ी संख्या 01421 पुणे- दानापुर ग्रीष्म कालीन विशेष दिनांक 17.4.2024 को पुणे से 19.55 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 01422 दानापुर – पुणे ग्रीष्म कालीन विशेष दिनांक 19.4.2024 को दानापुर से 06.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी।
ठहराव : दौंड कार्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा।
संरचना : कुल 22 आईसीएफ कोच : दो एसी – 3 टियर, 16 स्लीपर तथा चार द्वितीय सामान्य श्रेणी सहित दो सामान एवं गार्ड ब्रेक वैन
आरक्षण : गाडी संख्या 01421 के लिए बुकिंग सभी संगणकीकृत आरक्षण केंद्र एवं www. irctc.com वेब साइट पर शुरू हो गया है।
विशेष गाड़ियों के ठहराव के विस्तृत समय के लिए कृपया www.enquiry. indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें।
यात्रियों से अनुरोध है कि इस सुविधा का लाभ उठाएं।
यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग, मध्य रेल पुणे मंडल द्वारा जारी की गई है।
Post Comment