युवाओं में बढ़ता ड्रग, नशीली दवाओं के संबंध में युवासेना करेगी जागरूकता अभियान
पुणे, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
पुणे शहर में बढ़ते ड्रग रैकेट की वजह से बिगड़ती व्यवस्था और युवाओं में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के बढ़ते मामलों की स्थिति के संबंध में पुणे पुलिस बल के तेजतर्रार पुलिस अधिकारी डी.सी.पी. श्री संदीप सिंह गिल से युवासेना कसबा विधानसभा चुनाव क्षेत्र के पदाधिकारियों ने मुलाकात करके इस गंभीर मुद्दे पर संक्षिप्त रूप में चर्चा की और कार्रवाई हेतु निवेदन भी दिया। साथ ही युवासेना की ओर से विभिन्न कॉलेजों, प्रमुख चौक, नुक्कड़, कॉलेज कट्टा आदि जगहों पर जागरूकता अभियान आयोजित किया जाएगा। तब उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि पुलिस प्रशासन इस संबंध में हर संभव सहयोग करेगा।
इस अवसर पर यहां शिवसेना प्रभागप्रमुख सुमित जाधव, युवासेना पदाधिकारी शुभम दुगाने, नीरज नांगरे, ओंकार वैद्य, संकेत गायकवाड, सोमनाथ घोटकल आदि उपस्थित थे।
Post Comment