वरिष्ठ समाजसेवक हरिभाऊ काले ‘समरसता सेवा पुरस्कार’ से सम्मानित
मांजरी, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
वरिष्ठ समाजसेवक हरिभाऊ काले को राष्ट्रसंत गाडगेबाबा जयंती समारोह समिति, पुणे की ओर से संत गाडगेबाबा जयंती के अवसर पर ‘समरसता सेवा पुरस्कार’ देकर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर यहां वरिष्ठ दिग्दर्शक राजदत्त, पुणे शहर भाजपा अध्यक्ष धीरज घाटे, पूर्व विधायक जगदीश मुलीक, ओबीसी नेता डॉ. के. लक्ष्मण, पुणे के पूर्व उपमहापौर सुरेश नाशिककर, अभिनेता अजिंक्य देव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेता सुनील देवधर द्वारा किया गया था।
Post Comment