धर्मवीर शंभुराजे वृद्धाश्रम में मनाया गया निर्मला शिंदे का जन्मदिन
हड़पसर, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
मानवतावादी समाज सेवा संघटना की ओर से कर्नल श्री अरुणकुमार शिंदे की माता श्रीमती निर्मला केशव शिंदे के 81वें जन्मदिन के अवसर पर धर्मवीर शंभुराजे द्वारा संचालित वृद्धाश्रम एवं अनाथालय में मिष्ठान्न भोजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीमती विमल केशव शिंदे ने अपने जन्मदिन पर सामाजिक दायित्व की अहम भूमिका निभा रहे मानवतावादी समाज सेवा संघटना को उनके सामाजिक दायित्व की सेवा में अपना योगदान निभाते हुए भवन निर्माण हेतु 10,000/- रुपये की निधि और 10,000/- रुपये कुल 20,000/- रुपये का उपहार में प्रदान किए।
चेक संघटना के अध्यक्ष गफ्फार खान के पास सुपूर्द किया गया। इस अवसर पर यहां मानवतावादी समाज सेवा संघटना के उपाध्यक्ष प्रकाश रावलकर, पद्माकर बांडे, बालू बारवकर, मेहमूद भंडारी, सुनील पाटेकर, शिवाजी जाधव, कांतीलाल पवार, रोहिदास एकाड, दत्तात्रय भासले, कर्नल अरुण शिंदे, शुभांगी शिंदे, कर्नल सुरेश शिंदे, विद्या शिंदे, रमेश शिंदे सुषमा शिंदे, रमेश पाटिल, अजय शितोले, माधवी शितोले आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। यह जानकारी संघटना के सचिव अशोक जाधव ने दी।
Post Comment