तृतीयपंथी व्यक्तियों के लिए पहचान पत्र पंजीकरण एवं मतदान जनजागृति शिविर संपन्न
पुणे, मार्च (जिमाका)
सहायक आयुक्त समाज कल्याण, सेंटर फॉर यूथ डेवलपमेंट एंड एक्टीविटीज (सी.वाय.डी.ए.) व मंगलमुखी किन्नर ट्रस्ट, पुणे द्वारा संयुक्त रूप से तृतीयपंथी व्यक्तियों के लिए पहचान पत्र पंजीकरण एवं मतदान जनजागृति शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर यहां सहायक आयुक्त समाज कल्याण विशाल लोंढे, तृतीयपंथी व्यक्तियों के मतदाताओं के ब्रांड एंबेसडर प्रेरणा वाघेला, सी.वाय.डी.ए.के प्रितेश कांबले, मिलन लबडे, मंगलमुखी किन्नर ट्रस्ट की श्रीमती मन्नत के साथ करीब 100 तृतीयपंथी उपस्थित थे।
शिविर में श्री लोंढे और श्रीमती वाघेला ने तृतीयपंथी व्यक्तियों को आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
Post Comment