मंत्री चंद्रकांत पाटिल की उपस्थिति में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्था मुंबई के बीच सामंजस्य करार
मुंबई, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल की उपस्थिति में महाराष्ट्र सरकार और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्था, मुंबई (आईआईटी) के बीच राज्य में ड्रोन मिशन के कार्यान्वयन के संबंध में सामंजस्य करार किया गया।
इस अवसर पर विधायक विक्रम काले, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव विकासचंद्र रस्तोगी, तकनीकी शिक्षा निदेशक डॉ. विनोद मोहितकर, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. शैलेंद्र देवलाणकर, उच्च शिक्षा विभाग के उपसचिव अशोक मांडे, अनुसंधान एवं विकास आईआईटी केे अधिष्ठाता प्रोफेसर सचिन पटवर्धन आदि उपस्थित थे। महाराष्ट्र सरकार की ओर से उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव श्री रस्तोगी ने और आईआईटी, मुंबई की ओर से प्रो. पटवर्धन ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।
राज्य की अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन प्रौद्योगिकी की उपयोगिता एवं अधिक उपयोग के लिए राज्य में अत्याधुनिक ज्ञान पर आधारित ड्रोन मिशन की योजना, प्रभावी क्रियान्वयन एवं व्यापक व्यवस्था हेतु मिशन ड्रोन क्रियान्वित किया जायेगा। इस मिशन परियोजना के तहत 5 वर्षों के लिए 23 हजार 863.43 लाख रुपए के अनुमानित व्यय को मंजूरी दी गई है। जबकि आईआईटी, मुंबई को 15 हजार 181.71 लाख की निधि उपलब्ध करायी जाएगी।
ड्रोन के उपयोग के कारण खेत में फसल का निरीक्षण एवं छिड़काव कम समय और कम कीमत पर किए जा सकेंगे। दूरदराज भाग में दवाइयां, टीका और साँप का दंश और श्वानदंश टीका का वितरण, दुर्घटना स्थल पर तत्काल वीडियो कैमरा एवं ध्वनि रिकार्डिंग प्रणाली उपलब्ध कराना, सूखाग्रस्त क्षेत्रों की निगरानी एवं नियंत्रण, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का अनुमान लगाने के लिए, जंगल की आग पर नियंत्रण, भूमि उपयोग और वन क्षेत्रों को निर्धारित करना, बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की मदद पहुंचाना, सिंचाई क्षेत्र को निश्चित करना, जल भंडारण का संरक्षण, जमीन की धूप, भूस्खलन से संबंधित उपाय, निर्माण क्षेत्र में कार्य की प्रगति का सटीक माप करना, कानून एवं व्यवस्था पर कार्यान्वयन, प्रवर्तन, यातायात प्रबंधन इन क्षेत्रों में प्रभावी एवं आसानी से किया जा सकेगा।
Post Comment