हड़पसर पोस्ट ऑफिस इंदिरा गांधी सांस्कृतिक भवन, बंटर स्कूल के प्रांगण में स्थानांतरित
हमें सेवा अच्छी मिले, बर्ताव अच्छा हो…
अब बस एक ही अपेक्षा नागरिकों की है कि यहां पोस्ट ऑफिस में हमारे साथ अच्छा बर्ताव और हमें सेवा अच्छी मिले। पोस्ट ऑफिस में हम पोस्ट ऑफिस से संबंधित काम के लिए जाते हैं, वह हमें अच्छी तरह से मिले। नागरिकों की पहले से ही काफी शिकायतें हड़पसर पोस्ट ऑफिस को लेकर है कि यहां के कर्मचारी हों या यहां के पोस्ट मास्टर जो यहां आनेवाले नागरिकों के साथ अच्छा बर्ताव नहीं करते, साथ ही किसी तरह की कोई जानकारी उचित रूप से नहीं दी जाती है। कोई सेवा संबंधित या आधार कार्ड को लेकर कोई संदेह हो तो उसका समाधान या निराकरण का पोस्ट ऑफिस से अच्छा प्रतिसाद नहीं मिलता है।
हड़पसर, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
हड़पसरवासियों इस खबर की ओर विशेष रूप से ध्यान दीजिए कि हमारे जीवन में अहम भूमिका निभानेवाला पोस्ट ऑफिस का भोसलेनगर हड़पसरगांव से स्थानांतरण किया गया है। उक्त पोस्ट ऑफिस अब गाड़ीतल पर स्थित पीएमपीएमएल बस स्टैंड के सामने इंदिरा गांधी सांस्कृतिक भवन, बंटर स्कूल के प्रांगण में किया गया है।
हड़पसरवासियों अब पोस्ट ऑफिस और उससे संबंधित सेवाओं के लिए आप भोसलेनगर हड़पसरगांव न जाते हुए इस सेवा का लाभ उठाने हेतु गाड़ीतल पर स्थित पीएमपीएमएल बस स्टैंड के सामने बंटर स्कूल प्रांगण में जाकर सेवा का लाभ ले सकते हैं। देखा जाए तो यह स्थानांतरण बहुत ही अच्छा हुआ है, क्योंकि पहले के पुराने पोस्ट ऑफिस में जाने के लिए वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, क्योंकि यहां जाने तक परिवहन विभाग की ओर से सेवा नहीं थी।
आपको हड़पसरगांव बस स्टॉप पर उतरकर अंदर पैदल चलकर जाना पड़ता था या पोस्ट ऑफिस तक जाने के लिए निजी वाहन का उपयोग करना पड़ता था, जिसका अतिरिक्त शुल्क का भार उठाना पड़ता था, लेकिन अब पोस्ट ऑफिस को गाड़ीतल पर स्थित पीएमपीएमएल बस स्टैंड के सामने स्थानांतरित करने से नागरिकों को अतिरिक्त शुल्क का भार नहीं उठाना पड़ेगा, उससे राहत मिल जाएगी। स्थानांतरण का पोस्ट ऑफिस प्रशासन द्वारा लिया गया एक अच्छा निर्णय है, नागरिकों के हित में यह एक अच्छा फैसला लिया गया है।
Post Comment