पीड़ित महिला की युवासेना से मदद की गुहार : मगरपट्टा पुलिस चौकी में पूछताछ के लिए बुलाकर बेरहमी से पिटाई की चौंकानेवाली घटना
महिला पुलिसकर्मी समेत एक अधिकारी पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश
हड़पसर, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
हड़पसर परिसर के मगरपट्टा सिटी में घरेलू काम करनेवाली नौकरानी पर चोरी करने का आरोप लगाकर उसे पूछताछ के लिए पुलिस चौकी में बुलाकर बेरहमी से पिटाई का चौंकानेवाला मामला सामने आया है। महिला ने पुलिस से पीने के लिए पानी मांगने पर उसे लघुशंका पीने के लिए कहा गया, ऐसा आरोप महिला ने लगाया है।
महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस उपायुक्त आर. राजा ने इसे गंभीरता से लेते हुए इस मामले में दोषी पाए गए दो महिला पुलिसकर्मियों और एक अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। चूंकि कानून के रक्षक ही भक्षक बन गए हैं तो न्याय किससे मांगा जाए, यह सवाल उपस्थित हो गया है !
शिकायतकर्ता महिला मगरपट्टा सिटी के एक परिवार में घरेलू नौकरानी के रूप में काम करती है। संबंधित परिवार के घर में चोरी होने के बाद उन्होंने मगरपट्टा पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करायी। शिकायत में उन्होंने घर की नौकरानी पर चोरी करने का शक जताया है। इसके बाद मगरपट्टा पुलिस चौकी का स्टाफ मुंढवा निवासी महिला को पूछताछ के लिए पुलिस चौकी ले गए। उसे बेरहमी से पुलिस चौकी में पीटा गया। महिला को साढ़े चार घंटे तक रोके रखा गया। जब महिला घर नहीं आई तो उसका परिवार पूछताछ के लिए मगरपट्टा पुलिस चौकी में जाने पर पुलिस ने परिजनों को गुमराह करने की कोशिश की। पिटाई करनेवाले पुलिस को चौकी में पानी मांगा तब उन्होंने लघुशंका पीने के लिए कहा।
पिटाई के कारण महिला चल नहीं पा रही थी। तब उन्होंने शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के पदाधिकारियों से संपर्क करने पर युवासेना के पुणे शहरप्रमुख सनी गवते ने पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार व सह पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार को निवेदन देकर उन्होंने महिला की बेरहमी से पिटाई करनेवाले पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सह पुलिस आयुक्त ने आश्वासन दिया कि इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर यहां युवा सेना कोथरूड विधानसभा अधिकारी वैभव दिघे, कसबा विधानसभा अधिकारी शुभम दुगाने, बाबासाहब कोरे, प्रसाद खुडे, मोहन भालेराव उपस्थित थे।
Post Comment