उंड्री स्कूल को वीकंस्ट्रक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीएसआर फंड से मिलीं 50 बेंचें

उंड्री स्कूल को वीकंस्ट्रक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीएसआर फंड से मिलीं 50 बेंचें

उंड्री स्कूल को वीकंस्ट्रक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीएसआर फंड से मिलीं 50 बेंचें

हड़पसर, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
जिला परिषद प्राथमिक स्कूल, उंड्री को मगरपट्टा स्थित वीकंस्ट्रक्ट प्राइवेट लिमिटेड के सीएसआर फंड से 50 बेंचें प्रदान की गई हैं।
इस अवसर पर यहां कंपनी के सीएसआरफंड के दीप्ति टिपणीस, सोनाली कदम, मुस्तफा सर , होलकरवाडी केंद्र प्रमुख श्री मारुति कापरे, मुख्याध्यापिका सुरेखा माटे, हवेली तालुका शिक्षक सोसाइटी संचालक रंगनाथ औताडे, माधव शिदे, सुनीता खोपडे, मुक्ता कटके, वाजिदा शेख, आरती ठाकरे, अर्चना कुंभारकर, पूनम वेदपाठक, सीमा आदलिंगे, सुरेखा नागवडे, भूप्रिया नडे, वैशाली वाघ, वैशाली आठवले व विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सूत्र-संचालन राजेंद्र कुंभारकर व आभार प्रदर्शन संजय खोपडे ने किया।

IMG-20240224-WA0033-300x169 उंड्री स्कूल को वीकंस्ट्रक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीएसआर फंड से मिलीं 50 बेंचें

Spread the love

Post Comment