अंतरराष्ट्रीय युवा लघु फिल्म महोत्सव में ‘सत्यारंभ, अधिकार’ लघु फिल्मों को किया गया पुरस्कृत
हड़पसर, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
युवा संवाद सामाजिक संस्था आयोजित पुणे अंतरराष्ट्रीय युवा लघु फिल्म महोत्सव 2023-24 में ‘सत्यारंभ, अधिकार’ लघु फिल्म को उत्तेजनार्थ पुरस्कार, पोट पोटुशी लघु फिल्म को ‘उत्कृष्ट वेशभूषा’ पुरस्कार इस विभाग के अखिल भारतीय मराठी चित्रपट महामंडल के अध्यक्ष मेघराज राजेभोसले व दिग्गज अभिनेता सिद्धार्थ झाडबुके सर के शुभ हाथों प्रदान किया गया है।
पुरस्कार मिलने पर हमारे मार्गदर्शक गुरुवर्य दिग्दर्शक रमाकांत सुतार, दिग्दर्शक देवीदास झुरुंगे व राजेंद्र चकोर, सुप्रिया चव्हाण, शीतल भोसले, अमोल डोले, श्रीकृष्ण भिंगारे कुंभार, कृष्णा खबाले, विजय टोणे, अनिल उपाध्याय, किरण लोकरे, तेजस जावीर, रूपेश घोगरे, प्रीतम तुंगे, खुशाल अडसूल सभी कलाकार, तकनीशियन और सभी बालकलाकारों का मनःपूर्वक अभिनंदन किया है।
Post Comment