शेवालेवाड़ी में निकाली गई ‘अक्षत कलश शोभा यात्रा’
मांजरी, दिसंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को होनेवाले प्रभु श्री रामचंद्र की प्राणप्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर घर-घर भक्तों को दिए जानेवाले अक्षत कलश की शेवालेवाड़ी गांव में ताल मृदंग की ध्वनि के बीच अक्षत कलश की शोभा यात्रा निकाली गई। इस समय जय राम श्री राम जय जय राम के मंत्रोच्चार के साथ मृदंग की थाप बजाई गई। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के जिला महासचिव राहुल शेवाले ने दी है।
राहुल शेवाले ने कहा कि इस अवसर पर भक्तों ने चौक-चौक में प्रभु श्री रामचन्द्र की प्रतिमा की पूजा की और अक्षत कलश का दर्शन किया। 1 से 15 जनवरी तक घर-घर जाकर अक्षदा का वितरण किया जाएगा। श्रीराम के प्राणप्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण घर पर भी देखा जा सकता है तथा आप भी समारोह के साक्षी बनें, इस दृष्टि से हम अपने गांव में मेरा गांव, मेरी अयोध्या नगरी के अनुसार अपने गांव में मंदिर में महाआरती, रंगोली सजाकर, घर घर दीप जलाकर इस समारोह के गवाह बनना चाहते हैं।
इसी पृष्ठभूमि में शेवालेवाडी गांव से भव्य कलश की शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर गांव के रामभक्त महिला-पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Post Comment